Online Classes
सरस्वती ॐ सरस्वत्यै नमः
लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न
ऑनलाइन क्लास बुक करने हेतु:
विद्यार्थी को दिया गया फॉर्म पूरा भरना आवश्यक है। फॉर्म में दी गयी जानकारी सही होनी चाहिए।
बुकिंग से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप हमें ईमेल कर सकते हैं : support@pianodaddy.com या हमारा व्हाट्सप्प नंबर है +91-88710-51523.
प्रश्न: ऑनलाइन क्लास के लिए मेरे पास क्या होना ज़रूरी है?
उत्तर: आपके पास मोबाइल / लैपटॉप तथा अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी होना ज़रूरी है।
प्रश्न: कोर्स में क्या क्या कवर होगा?
उत्तर: भारतीय शास्त्रीय संगीत कलास में आपको
1. बेसिक्स
2. अलंकार
3. स्वर साधना
4. ताल के बारे में
5. हारमोनियम के बारे में
6. राग के बेसिक्स
7. राग गायन
8. भजन गायन
9. बॉलीवुड गायन
10. रियाज़
के बारे में जानकारी दी जाएगी।
प्रश्न: क्लास के लिए कौन सी एप्लिकेशन यूज करनी होगी?
उत्तर: अधिकतर लोग गूगल मीट का यूज़ करना जानते हैं जो की काफी आसान है, इसलिए हम वीडियो कॉल के लिए गूगल मीट का प्रयोग करते हैं।
प्रश्न: गायन क्लासेस में कौन से वाद्य यंत्र ज़रूरी होंगे?
उत्तर: अगर आपके पास हारमोनियम है तो यह आपके लिए काफी उपयोगी होगा।
प्रश्न: विद्यार्थी को हफ्ते में कितनी क्लासेस लेना होंगी?
उत्तर: आप हर हफ्ते 2-3 क्लासेस ले सकते हैं। बाकी के दिनों में आप सिखाए गए विषय का रियाज़ कर सकते हैं।
प्रश्न: फीस कितनी होगी?
उत्तर: ऊपर दिए गए फॉर्म में फीस स्ट्रक्चर दिया गया है।
प्रश्न: क्या रोज़ाना क्लासेस भी ले सकते हैं?
उत्तर: आप आपके समयानुसार स्लॉट बुक कर सकते हैं।
प्रश्न: क्लास का समय कितना होगा?
उत्तर: पियानो डैडी पर हर क्लास 45 मिनिट की होगी।
प्रश्न: मेरे शिक्षक के बारे में?
उत्तर: संचित तेलंग, जो की विगत 13 वर्षों से संगीत प्रशिक्षण दे रहें हैं। पियानो डैडी, सरगम बुक, कर्णाटक नोट्स जैसी कई सफल वेबसाइट्स हमारे द्वारा चलाई जा रही हैं। जिनसे हर दिन हज़ारों विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं और संगीत शिक्षण लेते हैं।
प्रश्न: इस कोर्स की क्या समय सीमा होगी?
उत्तर: देखा जाए तो संगीत का कोई अंत नहीं है। केवल सीखना ही विद्याथी का लक्ष्य नहीं होना चाहिए वरन निरंतर अभ्यास से खुद को परिपक्व करना उद्देश्य होना चाहिए।
प्रश्न: डिप्लोमा तथा डिग्री कोर्स?
उत्तर:पियानो डैडी प्रशिक्षण द्वारा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन डिप्लोमा तथा डिग्री कोर्स एवं सर्टिफिकेशन उपलब्ध है। यदि विद्यार्थी संगीत सीख कर परीक्षाएँ देना चाहते हों, तो हमारे माध्यम से परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं।
इसके अलावा यही आपके कोई भी प्रश्न हों आप हमें व्हाट्सप्प पर पूछ सकते हैं +91-88710-51523।
Frequently Asked Questions
FAQ:
Process of booking slots:
Student must fill all information correct in the form. If you have any query you may contact us on : Whatsapp : +91-88710-51523.
Q. Basic Requirements for online Music Classes.
A. You need a Mobile / Laptop for Video Conferencing
Headphone & Mic for Proper Audio Conversion
Good Internet Connectivity
Course:
1. Indian Classical Music Basics
2. Practical Information
3. Alankar’s
4. Swar Sadhna
5. Introduction of Taal
6. Introduction of Harmonium
7. Raga Basics
8. Raag singing
9. Bhajan singing
10. Folk singing
Q. Which app we use for classes?
A. Google Meet. As Google Meet is easily available in all mobiles and easy to use.
Q. Requirements of Instruments in Vocal classes.
A. If you have Harmonium with you while learning, that would be good for understanding swar.
Q. How many classes one can take in a week?
A. We suggest students to take 2-3 classes per week. Students should practice in remaining days.
Q. What is the fee structure?
A. Fee structure is given in the Student form.
Q. Are there any regular music classes?
A. Yes, you can also go for regular vocal / keyboard classes as per your interest and time.
Q. Will i get refund if i don’t want to continue?
A. We don’t have any refund policy. Please see demo classes before joining.
Q. What is the average duration of a session?
A. 45 Mins.
Q. What is a process to book a session with Piano Daddy?
A. First visit to Piano Daddy’s book a slot section.
Fill your basic information like, Name, Age, Email, Mobile.
Then select the course you want to purchase and choose a time slots available over there.
Once you submit the form, you will have a confirmation email from our side with Payment Link.
Just click that link and make the Payment.
Once you make the payment you will receive slot confirmation email from us.
Q. What will be the language in sessions?
A. Hindi.
Q. Who will be my teacher?
A. Sanchit Telang the owner of Piano Daddy, Sargam Book, Piano Mint And Carnatic Notes.
Q. What will be the time duration of the course?
A. Music has no limits, you will learning all theory and practicals step by step in our class.
Still have questions? Don’t worry! Whatsapp Us on: +91-88710-51523. We’ll reply all your queries.
Q. Degree and Diploma courses available?
A. Yes, we offer Degree and Diploma courses training and you can also give exams from our platform. Online and Offline exams conducted every year.