बॉलीवुड में गानों का रीमेक, सही या गलत?
Instructions: Sign + = Higher Octave, - = Lower Octave, # = Sharp Notes, b = Flat Notes. See Piano Theory Click Here Key Name details with diagram.
दोस्तों, जैसा की आप सभी संगीत प्रेमियों ने एक बात नोटिस की होगी की विगत 1-2 वर्षों में बॉलीवुड में रीमेक का दौर चालू हो चुका है, मतलब की किसी पॉपुलर ओरिजनल गाने का रीमिक्स वर्जन बना कर यूज़ करना। ऐसे कई मशहूर गायक हैं और कम्पोज़र हैं जिनका बनाया व् गाया गया गाना आज सिर्फ थोड़े बदलाव के साथ, थोड़े मिक्स के साथ पुनः फिल्मों में परोसा जा रहा है।
आज के दौर में युवाओं को ऐसा संगीत पसंद है जिसमें तेज़ बीट्स हों, रैप हो और तरह तरह की मशीनी आवाजों का प्रयोग हो। खैर शायद ये आज का संगीत हो पर इसी दौर में ओरिजनल गानों से भी छेड़-छाड़ की जा रही है जो की मेरे विचार में सही नहीं है।
सवाल यह उठता है की क्या बॉलीवुड में टेलेंट की इतनी कमी हो चुकी है की संगीतकारों को ओरिजनल गानों के रीमेक बना कर काम चलाना पड रहा है? 2019-2020 में प्रकाशित हुई कई फिल्मों में इसी तरह से रीमेक का प्रयोग किया गया है। और अगर रिव्यू की बात की जाए तो भारत के कई संगीतकारों ने इन रिमेक्स की निंदा की है। ये कर्ण प्रिय तो होते नहीं बल्कि ओरिजनल गाने की भी धज्जियां उडा देते हैं।
आईए बात करते हैं कुछ ऐसे गानों की जिनका बॉलीवुड में रीमेक बना कर काम चलाया गया है:
1. घुंघरू टूट गए (फिल्म नाज़) 1969 | रीमेक फिल्म (वॉर) 2019
2. ओ साकी साकी फिल्म (कांटे) 2002 | रीमेक फिल्म (बाटला हाउस) 2019
3. बुम्बरो बुम्बरो फिल्म (मिशन कश्मीर) 2000 | रीमेक फिल्म (नोटबुक) 2019
4. फोटो (करण सेहम्बी) 2016 | रीमेक फिल्म (लुका छुपी) 2019
5. मेरे रश्क ए कमर 1981 | रीमेक फिल्म (बादशाहों) 2017 | रीमेक एक मुलाक़ात फिल्म (ड्रीम गर्ल) 2019
6. हौली हौली 2018 | रीमेक दे दे प्यार दे 2019
7. शहर की लड़की 1996 | रीमेक खानदानी शफाखाना 2019
8. कोका जसबीर जस्सी | रीमेक (खानदानी शफाखाना) 2019
9. बूहे बारियाँ (हदीका कियानी) 1998 | रीमेक (दर्शन रावल) 2019
10. हम्मा (फिल्म बॉम्बे) 1995 | रीमेक (OK जानू) 2016
ऐसे कई सारे गाने हैं जिनको तोड़-मरोड़ के दो बार या किसी-किसी गाने को दो से भी ज्यादा बार प्रस्तुत किया गया। इसे क्या कहा जा सकता है? प्रतिभा की कमी? समय की बचत? क्रिएटिविटी का अभाव? या भेड़ चाल?
मित्रों ये मेरे व्यक्तिगत विचार है की, किसी की ओरिजनल रचना को बड़े मंच पर तोड़-मरोड़ कर पेश करना सही नहीं है। फिर वह चाहे संगीत में हो, नृत्य में हो या किसी और कला में हो। ओरिजनल गीतों से छेड़-छाड़ नहीं होनी चाहिए। मै इस विषय पर आप सभी की राय भी जानना चाहूंगा। कृपया 2 मिनिट का समय निकाल कर नीचे कमेन्ट सेक्शन में अपने विचार ज़रूर साझा करें।
संचित तेलंग
www.pianodaddy.com
These are demo notes for respective song. You can try it on your instrument. If it works for you and you are comfortable to play with our notes, you can simply get full notes by paying us. Just click the Buy Now button below and see our packages.
Hope you enjoyed our Piano Notes. Please share with your friends who wanna learn Piano Online.